फॉलो करें

कोकराझार जिला आयुक्त कार्यालय मे जल सेवा अवार्ड बितरण, जिला आयुक्त ने दिया ड्राइरेक्शनदिसम्बर महीने के पहले 75 प्रतिशत फंक्शन हॉउस कनेक्शन पूरा हो जाना चाहिए

75 Views
कोकराझार जिले के कोकराझार जिला आयुक्त के कार्यालय के सभागार मे कोकराझार जिला जल एवं स्वच्छता मिशन (डीडब्ल्यूएसएम) के सोजाने से आज नवम्बर महीने के लिए जल सेवा अवार्ड बितरण कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह 10:00 बजे से सुरु हुवा इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे कोकराझार जिला आयुक्त (कमीशन ) आईएस पी के द्विवेदी, गोसाईगाँव महकमा एसडीओ (सिविल ) ए. साईकिया कोकराझार डिवीजन 1 के ईं ईं (पिचई ) समीन्द्र सरगोयारी, गोसाईगाँव डिवीजन के ईं ईं (पिचई ) सुपेश्वर ब्रम्हो, सोसियाल वेलफेयर अधिकारी कोकराझार जिंटू फुकन ए एस अर एल एम के कोकराझार जिला प्रोग्राम मैनेजर बी बी नार्ज़ारी सहित पिचई के कई अधिकारी उयस्थित थे। इस कार्यकर्म मे जिला आयुक्त पी के द्विवेदी ने बेस्ट जल मित्र चिन्मय कोच, बेस्ट वॉटर यूजर कमिटी फकीराग्राम पुरानबाजार यूजर कमिटी, बेस्ट विसीडीसी जयंतो सोरेन, बेस्ट कॉन्टेक्टर राहुल शर्मा, बेस्ट एडब्लूसी उमा रानी ब्रम्हो सहित 10 को बेस्ट अवार्ड दिया गया।  इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारो के साथ हुवे एक साक्षत्कार मे कोकराझार के जिला आयुक्त (कमीशन ) आईएस पी के द्विवेदी ने कहा की जल जीवन बोर्ड ने बिभिन्न केटगोरी मे जो अच्छा अच्छा काम किया है उन्हें आज पुरसस्कृत किया गया है। आज पहला जल सेवा बोर्ड दिया गया है और हम ड्राइरेक्शन दिया है की दिसम्बर महीने के पहले 75 प्रतिशत फंक्शन हॉउस कनेक्शन पूरा हो जाना चाहिए।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल