57 Views
दुमदुमा 24 नवम्बर : दुमदुमा के लोक संस्कृति विकास मंच के द्वारा छठ पूजा घाट की बेहतर व्यवस्था पर आयोजित स्पर्धा का परिणाम कल जज द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर आकलन के बाद व्रतधारियों की प्रदत्त सुविधा के लिए बेहतर छठ पूजा घाट की रैंकिंग के आधार पर परिणाम घोषित किया गया । मालूम हो कि लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा विगत वर्ष भी बेहतर छठ पूजा घाट व्यवस्था पर पुरस्कार वितरण किया था। इस बार दुमदुमा अंचल के छठ पूजा घाट व्यवस्था में पैनल जज द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर प्रथम स्थान दुमदुमा कुम्हार पट्टी के छठ पूजा आयोजन समिति , द्वितीय स्थान पर सैखोवा छठ व्रत उत्सव व्यवस्था समिति , तृतीय स्थान पर बङहापजान छठ पूजा समिति तथा सांत्वना पुरस्कार फिलोबाङी झरना घाट छठ पूजा समिति, काकोपथार सार्वजनिक छठ पूजा समिति (हिंदी स्कूल) एवं सुकरीटिंग 8 नंबर के श्री श्री षष्ठी व्रत पूजा समिति को नामित किया गया । इसके साथ ही निर्णायक मंडली विशेष पुरस्कार लोंगसवाल छठ पूजा घाट समिति को घोषित किया गया । मालूम हो कि दुमदुमा अंचल के छठ पूजा घाट की बेहतर सुविधा आकलन हेतु के अंतर्गत दुमदुमा के कुम्हारी पट्टी, कोलिया पानी , मछुआ पट्टी, एवं आठ नंबर सुकरीटिंग घाट के लिए गठित पैनल जज में पत्रकार अभिजीत खटानियार, अधिवक्ता महावीर अग्रवाल, दुमदुमा के ऊंचा माटी , बङहापजान, लोंगसवाल अंचल के छठ पूजा घाट के निरीक्षण हेतु समाजसेवी किशनलाल पारीक, विशाल सुरोलिया एवं रंजय तांती , सैखोवा एवं तालाप छठ पूजा समिति के लिए गठित जज पैनल में सुजीत माहेश्वरी पत्रकार मनोज साहू, काकोपथार छठ पूजा अंचल के पैनल समिति में विमल सुरेका, गोपाल जैन व जवाहर सिंह तथा फिलोबाङी अंचल के लिए पैनल जज में पत्रकार भास्कर दहाल और पत्रकार रंजीत छेत्री शामिल रहे। लोक संस्कृति विकास मंच ने अंचल के सभी छठ पूजा आयोजन समिति को व्रतधारियों को प्रदत्त सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया है तथा घाटो के निरीक्षण कर्ता हेतु गठित पैनल जज को धन्यवाद दिया है।