77 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 24 नवम्बर:– दुमदुमा में 19 नवम्बर को हुई एक सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की गत कल मृत्यु होने पर अंचल में तनाव फैल गया । मिली जानकारी के अनुसार दुमदुमा के कुम्हार पट्टी में 19 नवम्बर को छठ पूजा की रात करीबन दस बजे एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार विवेक साह ने एक युवक कमल देव राय (47)को ठोकर मारी जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने डिब्रुगढ़ भेज दिया गया । गंभीर रूप से घायल कमल को डिब्रुगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान कल गुरुवार को सुबह उसकी मृत्यु हो गई । कुम्हारीपट्टी निवासी कमल की मृत्यु की खबर मिलते ही इलाके में शोक एवं रोश फैल गया ।कल रात जैसे ही कमल का मृत शरीर दुमदुमा पहुंचा उत्तेजित लोगों ने शव को लाईक सवार के कुम्हार पट्टी घर के सामने रख कर मुआवजे की मांग करने लगे। घटना स्थल पर उत्तेजित लोगों को समझाने के लिए दुमदुमा राजस्व कार्यालय के अधिकारी ने आश्वासन दिया ।आज पीड़िता परिवार द्वारा लिखित रूप में दिया कि पीड़ित परिवार को आज एक लाख रुपए नगद और मार्च 2024 में और एक लाख रुपए नगद तथा इंसुरेंस कम्पनी से ग्यारह लाख रुपए दिलाएगा । उल्लेखनीय है कि मृतक कमल की पत्नी ,दो पुत्रियां एवं दो पुत्र हैं । तथा फरवरी में उसकी बड़ी पुत्री का विवाह होने वाला था । कमल देव राय बागान बस्ती में समान बेचकर अपना परिवार का पालन पोषण करता था परिवार के लिए एकमात्र सहारा कमलदेव राय ही था। इसी कारण उसके शुभचिंतकों का चिंता का विषय बना हुआ है। गुरुवार सुबह डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। अभियुक्त की पहचान 20 वर्षीय विवेक शाह के रूप में हुई है, जो घटना के बाद से भाग रहा है। पीड़िता का शव आज दुमदुमा पहुंचा और स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.