प्रेरणा ब्यूरो, पाथरकांदी, 24 नवंबर: करीमगंज जिले के हाथीखीरा गांव पंचायत में सरकार के दिशानिर्देश का उल्लंघन कर प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर मिलना चाहिए लेकिन हाथीखीरा गांव पंचायत में बिलकुल उल्टी गंगा बह रही है। हाथीखीरा जीपी के पूर्व सभानेत्री हेमंती बासफोर आर्थिक रूप से संपन्न होने पर भी अपना और अपने पुत्र राजन बासफोर के नाम से प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत दो दो घर ले चुकी है। वहीं अधीन गरीब लोग जिनका घर भी नही है बारिश होने पर दूसरे के घर में शरण लेना पड़ता है, ऐसे लोगो को एक भी घर नसीब नही हो रहा है। वही पूर्व जीपी सभानेत्री अपनी रूतबा दिखाकर दो दो घर ले चुकी है। जहां मोदी सरकार का नारा है,”सबका साथ सबका विकास”वहीं हाथीखीरा गांव पंचायत में सबका साथ अपना विकास हो रहा है। ग्राम वासियों का आरोप है कि दूसरे के घर का फोटो दिखाकर जिओ टेग कराया गया है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 24, 2023
- 10:32 pm
- No Comments
सरकारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर पूर्व जीप सभा नेत्री ने प्रधानमंत्री आवास किया अपने नाम
Share this post: