फॉलो करें

राजस्थान : मतदान के पहले नाकाबंदी के दौरान कार से 54 लाख से अधिक राशि जब्त, चालक गिरफ्तार

265 Views

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर में बिछीवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को रतनपुर चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से लाखों रुपए बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया. थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर रतनपुर चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर मार्ग की और से एक कार आई. पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो, कार की सीट के नीचे एक पार्सल मिला.

पुलिस ने पार्सल खोलकर देखा तो उसमें रुपए भरे हुए थे. पुलिस ने इस संबंध में चालक से पूछताछ करने पर वह संतोषपद जवाब नही दे सका और न ही उसके पास संबंधित दस्तावेज थे. इस पर पुलिस ने राशि जब्त कर चालक पलसिया खेरवाड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र पोपटलाल कलाल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बैग से 54 लाख 30हजार 370 रुपए बरामद किए.

पुलिस सेे उलझा युवक

तलाशी एवं राशि जब्त की कार्रवाई के दौरान युवक पुलिस से भी उलझ गया. काफी समझाइश पर भी जब वो शांत नहीं हुआ तो उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की गई है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से जब्त राशि में पांच सौ के 10790 नोट, दौ सौ रुपए का एक नोट, 100 के 351 नोट, 50 का एक नोट व दस रुपए के दो नोट बरामद किए.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल