जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज शुक्रवार की सुबह 11 बजे के लगभग उस वक्त चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. जब भारतीय वायुसेना का फायटर जेट जबलपुर के चक्कर लगाने लगा. फायटर जेट की तेज आवाज सुनकर लोग सहम गए और घर से बाहर निकल आए. जिसके बाद शहर में कयासों का दौर शुरू हो गया. यह फायटर जेट काफी नीची उड़़ान भर रहा था, जिससे घरों की खिड़कियां तक थरथरा रही थीं. लोग उसे काफी उत्सुकता से देख रह थे.
जानकारी के मुताबिक भारतीय वायु सेना का यह सामान्य अभ्यास था. जहां सुखोई 30 ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. विमान की तेज आवाज सुनने के बाद लोग घर से बाहर निकल आए. जिससे शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था. बताया जा रहा है की एक फाइटर जेट सुखोई 30 ने विशेष एक्सरसाइज के तहत उड़ान भरी थी, जो प्रदेश के कई जिलों के ऊपर से होकर गुजरा था. इसी तरह फाइटर जेट जबलपुर भी पहुंचा था. जहां करीब तीन चक्कर सुखोई 30 ने शहर के लगाए थे.
वहीं अब सोशल मीडिया में सुखोई 30 की उड़ानें वायरल हो रही हंै. जहां लोगों ने अपने छत में जाकर सुखोई 30 की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद की और सोशल मीडिया में पोस्ट किया हैं.




















