फॉलो करें

अनुसूचित जाति में कैटिगरी की व्यवस्था की जाएगी: मुख्यमंत्री

381 Views

गुवाहाटी (असम), 24 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनने पर रजाकारों की चिर लंबित मांग को पूरा करते हुए अनुसूचित जाति के अंदर सब कैटिगरी बनाने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक किसी भी सरकार ने रजाकारों की इस मांग को पूरा करना उचित नहीं समझा, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही इस दिशा में कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री आज तेलंगाना में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में सरकारी नौकरियों में गरीब तथा मध्यम वर्ग के बच्चे नहीं जा पाते हैं, क्योंकि प्रश्न पत्र लीक करवाकर या अलग-अलग भ्रष्ट तरीके से गरीबों को वंचित कर दिया जाता है। लेकिन, भाजपा का वादा है कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य के दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में पेट्रोल की कीमतें प्रति लीटर 10 रुपए कम कर दी जाएगी तथा डीजल की कीमतों में भी पांच रुपए की कमी भाजपा की सरकार आते ही करेगी, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गरीब लोगों के लिए भाजपा विभिन्न प्रकार की योजनाएं लेकर आएगी।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि दिखाने के लिए बीआरएस, कांग्रेस तथा एआईएम सभी रजाकारों का खुद को हितैषी बता रही है, लेकिन किसी को भी रजाकारों से कोई मतलब नहीं है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीआरएस और कांग्रेस एक ही है। दोनों मिलकर नरेन्द्र मोदी को गाली देते हैं। चुनाव के बाद ये दोनों ही पार्टियां मिलकर सरकार बना लेगी और गरीबों के साथ फिर ठगी होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी तो इन पार्टियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से कराकर इन सभी को जेल भेजने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अन्य किसी के साथ नहीं है, गरीबों के साथ है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल