201 Views
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी ) के स्थापना दिवस पर किंखाल पब्लिक हाई स्कूल हरिनगर कठिगोरा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया । वृक्षारोपण कार्यक्रम में एनसीसी के सभी कैडेट एवं सीटीओ राजा साहा तथा हेडमास्टर पिनाक कांति देव मौजूद थे। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट ने एक दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया तथा रैली का भी अयोजन किया।