फॉलो करें

फकीराग्राम मे यूपीपीएल का जोइनिंग सभा बिभिन्न दल से 3000 कार्यकर्ता यूपीपीएल मे ज्वाइन

91 Views

कोकराझार, 26 नवंबर। कोकराझार जिले के फकीराग्राम स्थित पुरानीबाजार मैदान मे आज यूपीपीएल फकीराग्राम ब्लॉक समिति के नेतृत्व मे एक बिसाल जोइनिंग सभा का आयोजन किया गया इस सभा मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिटिआर प्रमुख प्रमोद बड़ो उपस्थित थे इस सभा साथ ही बिटिआर के कार्यकारी सदस्य रंजीत कुमार बासुमतारी, अखिल मुसहारी, यूपीपिएल साधारण सचिव एव एमसीएलए  माधब छेत्री, सहित कई यूपीपीएल नेता उपस्थित थे। इस जोइनिंग सभा मे लगभग 5000 लोग उपस्थित थे  इस सभा मे लगभग बिभिन्न दलों से  3000 से भी अधिक कार्यकर्ताओ ने यूपीपीएल दल मे शामिल हुवे। यह सभा मे कोकराझार जिला यूपीपीएल अध्यक्ष एव बिधायक लोरेंस इस्लारी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुवा।इस जोइनिंग सभा को सम्बोधित करते हुवे बिटिआर के चीफ प्रमोद बड़ो नें कहा की यूपीपीएल दल अपना उदेश्य और लच्य मे एक सौ प्रतिशत हम सफल हुवे है। वही पत्रकारो के साथ हुवे एक इंटरव्यूव मे बिटिआर चीफ प्रमोद बड़ो नें कहा की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपना अपना प्रस्तुत कर रहा है सब काम कर रहा है अपने अपने दल को मजबूत करने के लिए आगामी जो लोकसभा चुनाव मे बीजीपी एजीपी और जीएसपी के बिच जो एलसीन्स है इस हिसाब से हम कोंटेस्ट करेंगे। आज बिभिन्न दल से लोग यहां ज्वाइन किये है आज यहां 3000 लोग ज्वाइन किये है। वही कहा की अब आने वाले समय मे बिपिएफ का सरकार बनाना लगभग मुश्किल है।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल