प्रे.सं.लखीपुर २७ नवंबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के पैलापूल स्थित नेहरू कॉलेज पैलापूल में भी “राष्ट्रीय कैडेट कोर”३ असम बटालियन इकाई के पैलापूल नेहरू कॉलेज शाखा ने एन सी सी की प्लेटिनम जुबली मनाई। इस अवसर पर आज नेहरू कॉलेज के मुख्य द्वार से पैलापूल बाजार और फिर बाजार से कालेज के द्वार तक सामुहिक दौड़ हुआ। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ शुभजीत चक्रवर्ती ने ध्वजा दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। साथ ही इसी कार्यक्रम के अंतर्गत कालेज परिसर में एन सी सी और कालेज के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार का फुलों एवं औषधीय पौधे लगाए गए। आज के इस कार्यक्रम में कालेज के विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। एक बक्तब्य में कालेज के प्रधानाचार्य डॉ शुभजीत चक्रवर्ती ने एन सी सी की गुणवत्ता, उससे होने वाले फायदे तथा एन सी सी की संस्कारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि हर विद्यार्थी को एन सी सी से जुड़ना चाहिए, इससे विद्यार्थियों में एकता, नियमानुवर्तिता, उत्तम संस्कार आदि का विकास तथा समाज एवं देश के प्रति श्रद्धा और सम्मान पनपता है।