शिवकुमार शिलचर, 27 नवंबर: पिछले 25 नवंबर को घुंघूर निवासी दूधनाथ नूनिया का अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण देहांत हो गया। उल्लेखनीय है की 23 नवंबर को रात करीब साढ़े दस बजे उनको अचानक दिल का दौरा पड़ा तुरंत उन्हें शिलचर के एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया। दो दिन आईसीयू में रखने व चिकित्सकों के सारे प्रयास के बावजूद उनका निधन हो गया। उनकी आयु 65 साल था। दूधनाथ नूनिया एक मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे। वे अपने जीवन काल में हमेशा सामाजिक कार्य व परोपकार के लिए हमेशा अग्रसर रहते थे। उनके अचानक निधन से घुंघूर इलाके सहित पूरे नूनिया समाज में शोक का माहौल व्याप्त है।विदित हो की दूधनाथ नूनिया प्रेरणा भारती के पत्रकार रितेश नूनिया के बड़े पिताजी के पुत्र अर्थात उनके बड़े भाई थे। वे अपने पीछे एक लड़का और दो लड़की, नाती पोती सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 28, 2023
- 7:17 am
- No Comments
घुंघूर निवासी दूधनाथ नूनिया का अचानक दिल का दौरा पड़ने से देहावसान
Share this post: