शिवकुमार शिलचर 27 नवंबर: बिगत २६ नवंबर को फकीरटीला स्थित सुदामा नूनिया के वासभवन पर शाम ६ बजे पृथ्वीराजजी ग्वाला के सभापतित्व मे तरुण क्लब की एक सभा हुयी जिसमे स्वर्गीय मेघनारायन ग्वाला के स्मृति मे एक रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया| उल्लेखनीय है की, स्वर्गीय मेघनारायन ग्वाला एक स्पष्टवादी व्यक्ति के साथ साथ पहले एक शिक्षक बाद मे घूंघुर जीपी के आंचलिक पंचायत रहे तथा भारत सरकार के भारी उद्योग व सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के हिन्दी सलाहकार रहते हुए घूंघुर क्षेत्र मे बहुत सारे बिकाश कार्य को करवाए थे। इस इलाके मे उनका बहुत ही योगदान रहा है | जैसे भोराखाई हाई स्कूल का बॉउन्डरी वाल, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन जैसे अनेकों कार्य है| आगामी पाँच दिसंबर को तरुण क्लब के मैदान मे यह प्रतियोगिता शुरू करने का निश्चय किया गया| इस क्रिकेट प्रतियोगिता मे विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ २०,००० हजार नगद व रनर् टीम को ट्रॉफी के साथ १०,००० नगद देकर सम्मानित किया जाएगा| इस प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने हेतु सर्व सम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमे पृथ्वीराजजी ग्वाला को सभापति, सह सभापति सामा नूनिया, सचिव संजीव नूनिया, सह सचिव बिश्वजीत हजाम, कोषाध्यक्षय अप्पू हजाम, राजू नूनिया, कार्यकारी सभापति रानु देव नाथ व शंकर नूनिया को दायित्व दिया गया|
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 28, 2023
- 7:26 am
- No Comments
स्वर्गीय मेघनारायण ग्वाला की स्मृति में फकीरटीला में होगी रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता
Share this post: