फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में एकल अभियान के अंतर्गत अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के संभाग स्तरीय खेल – कूद व योग समारोह का सफल आयोजन संपन्न 

119 Views
डिब्रूगढ़, 27 नवम्बर 2023, 
 एकल अभियान के अंतर्गत अभ्युदय  यूथ क्लब द्वारा पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के संभाग स्तरीय खेल – कूद व योग समारोह का आयोजन डिब्रूगढ़ के चौकीडिंगी खेल मैदान में गत 24 नवम्बर से आज 26 नवम्बर तक किया गया | आज 26 नवम्बर को सुबह 8 बजे से योगासन प्रतियोगिता तथा समापन समारोह एवम पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस संबंध में जानकारी देते हुए एकल डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एकल अभियान की केंद्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल ( गुवाहाटी) , विशिष्ठ अतिथि के रूप में डिब्रूगढ़ के पुलिस अधीक्षक ( एस. पी) श्वेतांक मिश्रा, डॉ. महेश कुमार जैन ( खेल – कूद आयोजन समिति तथा अपर असम भाग – 1 के अध्यक्ष ) , जगदीश अग्रवाल ( अपर असम भाग – 2 अध्यक्ष ) , असम सरकार के क्रीड़ा, छात्र व युवा कल्याण विभाग के राज्यिक सचिव गीतार्थ गोस्वामी, डॉ. एस. एम. बरुआ ( डिब्रूगढ़ जिला संघचालक) , रवि सवदेकर ( प्रिंसिपल विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय, डिब्रूगढ़) , पंकज बिहानी ( सचिव, पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग) , आशीष मिश्रा ( केंद्रीय सह – योजना प्रमुख, श्री हरि कथा) , आत्माराम बिरमीवाल ( सलाहकार, श्री हरि सत्संग समिति, डिब्रूगढ़) , आयोजन समिति तथा अपर असम भाग – 1 के सचिव राजकुमार अगरवाला, इंदू जी देवडा ( संभाग की मां) , पुष्पा बुकलसरिया ( सांस्कृतिक सचिव, डिब्रूगढ़ अंचल समिति) , विजय ओझा ( कार्यकारी अध्यक्ष , विश्व हिंदू परिषद, डिब्रूगढ़) , मनोज हेमानी ( पूर्व अध्यक्ष, धेमाजी अंचल) , सुशील गोयंका ( अध्यक्ष, श्री हरि सत्संग समिति, डिब्रूगढ़ चेप्टर, विशाल सुरोलिया ( आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष) , विष्णु शर्मा ( एकल शिवसागर अंचल समिति अध्यक्ष), श्रीमती सुमन शर्मा ( अध्यक्षा, एकल शिवसागर महिला समिति) , राधेश्याम ढंढ ( एकल डिब्रूगढ़ अंचल समिति अध्यक्ष) , सुमन शर्मा ( सचिव, एकल डिब्रूगढ़ अंचल समिति) , सुरेश अगरवाल ( सह सचिव, अपर असम भाग – 1 ) , शांतिराम बासतोला ( शिक्षा प्रभारी, पूर्वी पूर्वोत्तर) , विद्युत बोरा ( संयुक्त मंत्री, संभाग समिति, पूर्वी पूर्वोत्तर) , सुरजीत बोरा ( प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, तिनसुकिया) , श्रुति केजरीवाल ( अध्यक्षा, डिब्रूगढ़ महिला समिति) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे | आयोजकों द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों को मंचासीन करवाकर उनका फुलाम गमछे से अभिनंदन किया गया | डॉ. महेश कुमार जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया | कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के अभियान प्रमुख अजय मिपुन द्वारा खेल – कूद समारोह की रिपोर्ट सभी के समक्ष प्रस्तुत की गयी | आशीष मिश्रा द्वारा एकल अभियान तथा खेल – कूद के आयोजन सम्बंधित जानकारी सभी के समक्ष रखी गयी | कार्यकर्ता भाई पुरंदर पेगू द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया | अपने संबोधन में पवन कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति को अपनी बधाई दी एवम सराहना की | साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी खिलाडियों का भी मार्गदर्शन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | अपने संबोधन में एस. पी. श्वेतांक मिश्रा , डॉ. एस. एम. बरूआ, इंदू जी देवडा तथा रवि सवदेकर ने उपस्थित सभी खिलाडियों को अपना आशीर्वचन देते हुए सभी विजयी तथा खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनायें दी | पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें सभी अतिथियों के करकमलों से सभी विजयी बच्चों को मेडल, ट्रॉफी, सेर्टिफिकेट, ट्रॉफी तथा डिब्रूगढ़ के जाने माने साहित्यकार देवी प्रसाद बागडोदिया द्वारा ही हिंदी में अनुवादित ”  नामघोषा ” पुस्तक प्रदान की गयी | ज्ञात हो कि इस संभाग स्तरीय खेल – कूद व योग समारोह में एकल के पूर्वोत्तर अभियान  के पूर्वोत्तर प्रभाग के अंतर्गत पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के तीन भागों क्रमशः अपर असम भाग – 1, अपर असम भाग – 2 तथा अरुणाचल प्रदेश के कुल 11 अंचलों क्रमशः तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, धेमाजी, लखिमपुर, शिवसागर, जोरहाट, माजुली, गोलाघाट , ईस्ट अरुणाचल – 1 , ईस्ट अरुणाचल – 2 तथा वेस्ट अरुणाचल के एकल विद्यालयों से चयनित लगभग  400 स्कूली छात्र – छात्राओं ने भाग लेकर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी ( पुरुष और महिला दोनों) , मल्ल युद्ध, योगासन प्रतियोगिता आदि  खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपनी मेहनत एवं खेलों के प्रति लगन से विजय हासिल कर अपने अंचल का नाम रौशन किया | सभी बच्चें खेलों के प्रति काफी उत्साहित दिखाई दिये |
” खेलेगा भारत, खिलेगा भारत”  इस उदगार को चरितार्थ करते हुए ग्रामीण बच्चों का शरीरिक-मानसिक-बौद्धिक विकास करना, उनकी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करना और उनमें अंतर्निहित प्रतिभा को विकसित करने हेतु एक मंच देना तथा नई पीढ़ियों में राष्ट्रीय विचाधारा का भाव निर्माण करना ही इस खेल-कूद समारोह का मुख्य उद्देश्य था । इस तीन दिवसीय खेल – कूद समारोह का संचालन एकल पूर्वोत्तर प्रभाग अभियान प्रमुख रमेश लिम्बू ने बहुत ही खूबसूरती से किया | एकल अभियान पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के अभियान प्रमुख अजय मिपुन, खेल – कूद प्रमुख रामकुमार महंत के सफल नेतृत्व तथा अपर असम भाग – 1 के भाग अभियान प्रमुख सुमित मुरा, अपर असम भाग – 2 के अभियान प्रमुख लख्यजीत पाटिर और अरुणाचल भाग अभियान प्रमुख पुरेन्दर पेगु की देख रख और सभी कार्यकर्ता भाईयों – बहनों की दिन – रात कड़ी मेहनत से इस खेल कार्यक्रम का सफल आयोजन संभव हुआ | डिब्रूगढ़ महिला समिति की सभी सदस्याओं की सक्रिय भागीदारी एवम सभी विजेताओं को ट्रॉफी, मैडल, पुरस्कार तथा भोजन व्यवस्था में विशेष सहयोग रहा इस आयोजन में | इस समापन तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ महिला समिति की सचिव अरुणा सुरेका, कोषाध्यक्ष कांता अग्रवाल, पूर्व सचिव सारिका मोदी सहित अनेक सदस्याएँ उपस्थित थी |
आयोजन समिति की ओर से राजकुमार अगरवाला द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया | पवन कुमार अग्रवाल ने इस खेल समारोह के समापन की घोषणा की | राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |
यह जानकारी एकल अभियान पूर्वी पूर्वोत्तर संभाग के संवाद प्रमुख निपेन सोरेन तथा डिब्रूगढ़ अंचल संवाद प्रभारी संदीप अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दी गयी है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल