192 Views
लखीमपुर 27 नवम्बर : धर्म नगरी उत्तर लखीमपुर में श्री हनुमान चालीसा भक्त मण्डली द्वारा प्रत्येक माह के भाती इस माह भी गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सोमवार प्रातः7 जबे से श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण वार्ड 14 खेल माटी में समूहिक मासिक श्री हनुमान चालीस 108 पाठ सम्पन्न किया गया।उक्त पाठ में विभिन्य धार्मिक संगठनों के भक्तो ने हिस्सा लिया जिसमे अलग अलग राग पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।आगे ज्ञात हो कि भक्त मंडली द्वारा प्रत्येक महीने के पूर्णिमा को निःशुल्क भक्तो के आग्रह पर उनके प्रतिष्ठान एवं घरों में समूहिक श्री हनुमान चालीसा 108 पाठ करती है।उक्त कार्यक्रम में मंडली के संस्थापक सदस्य संजय चौधरी,पतिराम गुप्ता,बाबु देव पांडेय,अजय शर्मा,कन्हैया शर्मा,उमाशंकर शर्मा,सुदामा मिश्रा ,लालबाबू तिवारी एवम मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री रमाकांत सिंह समेत विभन्नय भक्तो ने हिस्सा लिया।यह जानकारी भक्त मंडली के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय चौधरी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी।