133 Views
26 नवंबर 2023 : को राष्ट्रीय कैडेट कोर के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया । जिसमें आदिवासी संस्कृति एवम् राष्ट्रीय प्रेम की भावना से ओत प्रोत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया तथा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया है । विद्यालय के प्राचार्य श्री विश्वास कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी भारत का सबसे बड़ा वर्दीधारक संगठन है जो जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । इस अवसर पर प्राचार्य जी ने मुंडा बिरसा मुंडा एवं श्री राम राजू जैसे महान आदिवासी नेताओं को याद किया तथा उनके द्वारा भारत की एकता तथा सामाजिक सद्भाव के लिए किए गए कार्यों को याद किया और कहा कि वे एक अनुकरणीय कैडेट थे।
विद्यालय के एनसीसी (सी टी ओ)श्री विकास कुमार उपाध्याय ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट की नैतिक जिम्मेदारी है कि स्वयं को जागरूक रखते हुए दूसरों को जागरूक रखें । श्री विकाश कुमार उपाध्याय ने पर्यावरण संरक्षण की बात कही तथा वर्तमान में दिल्ली के वायु प्रदूषण का जिक्र किया और आग्रह किया कि अपने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कारणों का निवारण स्वयं करें तथा एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए दूसरों को भी जागरुक करें। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र/छात्राएं एवम् एनसीसी कैडेट उपस्थित थे कार्यक्रम के उपरांत अल्पाहार वितरित किया गया।