फॉलो करें

अग्रसेन जयंती जैन भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

64 Views

अग्रवाल सेवा समिति बराकवैली द्वारा जैन भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम अव्वल छात्रों को सम्मानित करने तथा मां राणि सति दादी के मंदिर के लिए भूमि दाता सीता देवी रतनलाल जालान को सम्मानित करने के साथ मनाई गई। सर्व प्रथम संयोजक अजय अग्रवाल ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की तथा संचालन के लिए वरिष्ठ संचालक हीरा अग्रवाल को आमंत्रित किया। उन्होंने बङे ही रोचक अंदाज में हंसी खुशी के फव्वारों के साथ संचालन किया। वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं बुजुर्गों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। जय जय दादा अग्रसेन जय जय अग्रोहा धाम जय जय अग्रवाल समाज के जयघोष से जैन भवन गुंज उठा। गणेश वंदना के बाद अध्यक्ष राजेन्द्र बुङाकिया ने सभी अग्रवाल परिवारों एवं अतिथियों का अभिनंदन किया तथा अग्रसेन जयंती एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी। बच्चों युवाओं महिलाओं द्वारा नृत्य नाटिका एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अव्वल छात्रों को पुरस्कार दिया गया।

एक अक्टूबर को डांडिया नाईट का भव्य कार्यक्रम किया गया। अग्रसेन जयंती के दिन 15 अक्टूबर को भंडारा लगाया गया विभिन्न कारणों से 26 नवंबर को अग्रसेन जयंती मनाई गई। शहर के विभिन्न संस्थानों के अध्यक्ष सचिवों को आमंत्रित किया गया। धन्यवाद संबोधन के बाद रात्रि भोज में सभी ने  महाप्रसाद ग्रहण किया। 1993 में धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक एवं जनसेवा के लिए अग्रवाल सेवा समिति की स्थापना की गई थी जो आज भी लगातार जनसेवा में अग्रसर है। दुर्गा पूजा में तीन दिन तो दशहरा में जनसेवा प्रदान की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल