फॉलो करें

चीन के बाद अब ब्रिटेन ने दुनिया को डराया, इंसान में मिला यह खतरनाक वायरस

207 Views

लंदन. दुनिया के कई देश इन दिनों खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं. एक तरफ जहां चीन में निमोनिया ने कोहराम मचा रखा है. वहीं अब स्वाइन फ्लू के एच1एन2 ने ब्रिटेन की चिंता को बढ़ा दिया है. सूअरों में मिलने वाले यह स्ट्रेन एक इंसान में पाए जाने का पहला मामला सामने आया है. यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने इसकी पुष्टि की है. उत्तरी यॉर्कशायर में सांस संबंधित परेशानी होने पर युवक का टेस्ट किया गया था. इस दौरान उसके अंदर स्वाइन फ्लू स्ट्रेन एच1एन2 पाया गया.

बता दें कि यह वायरस सूअरों में पाया जाता है. लेकिन किसी इंसान में फ्लू के इश स्ट्रेन का ब्रिटेन में यह पहला मामला है. शख्स के अंदर स्वाइन फ्लू के हल्के लक्षण थे और वह पूरी तरह से अभी ठीक है. हालांकि अभी ये नहीं पता चल पाया है कि स्वाइन फ्लू का यह स्ट्रेन कितना खतरनाक है. स्वाइन फ्लू का यह स्ट्रेन जिस व्यक्ति में मिला है, उसका सूअरों के साथ काम करने का या कोई संपर्क रहने की भी बात सामने नहीं आई है.

वहीं यूकेएचएसए ने कहा कि इस स्ट्रेन से महामारी फैलने की संभावना पर अभी कुछ भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा. संस्था ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी लगातार संक्रमण के सोर्स का पता लगाने में जुटे हुए हैं. लेकिन अभी इसका सोर्स नहीं मिला है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 20 वर्षों में दुनिया भर में A(H1N2)v के 50 मानव मामले सामने आए हैं. यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि मरीज को हल्की बीमारी का अनुभव हुआ था और वह पूरी तरह से ठीक हो गया है. नियमित राष्ट्रीय फ्लू निगरानी के दौरान संक्रमण का पता चला था और संक्रमण का स्रोत का पता नहीं चला.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल