फॉलो करें

अगरतला और सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन की आवधिकता बढ़ी

152 Views

गुवाहाटी, 27 नवंबर : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अगरतला और सिकंदराबाद के बीच दोनों दिशाओं में स्पेशल ट्रेन की सेवा जारी रखने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने आज बताया कि यह स्पेशल ट्रेन अपनी सेवा के मौजूदा दिनों, समय-सारणी, ठहराव और संयोजन के अनुसार चलेगी।

4 दिसंबर से 29 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार को स्पेशल ट्रेन संख्या 07030 (सिकंदराबाद – अगरतला) की सेवाएं जारी रहेगी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार को 16:35 बजे रवाना होकर गुरुवार को 03:10 बजे अगरतला पहुंचेगी। इसी प्रकार, 8 दिसंबर से 2 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन संख्या 07029 (अगरतला – सिकंदराबाद) की सेवाएं बढ़ायी जाएगी। यह ट्रेन प्रति शुक्रवार को अगरतला से 06:20 बजे रवाना होकर रविवार को 16:15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन वाया विजयवाड़ा जं., विजयनगरम जं., खुर्दा रोड जं., भुवनेश्वर, खड़गपुर जंक्शन, मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बंगाईगांव, न्यू हाफलंग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज और आमबासा स्टेशन होकर चलेगी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल