120 Views
तिनसुकिया (असम), 27 नवंबर : दुमदुमा में जंगली हाथी के हमले में एक बच्ची की मौत हो गई।पुलिस ने आज बताया कि यह घटना बरडूबी की चार नंबर लाइन में हुई। मृतक बच्ची की पहचान लखीप्रिया पातर (12) के रूप में की गई है। जंगली हाथियों का हमला उस समय हुआ जब, बच्ची हरिनाम संकीर्तन से घर जा रही थी। घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।