फॉलो करें

इस खिलाड़ी का रेस के दौरान जम गया प्राइवेट पार्ट, फिर ये हुआ, शेयर किया भयानक अनुभव

122 Views

हेलसिंकी. फिनलैंड में वर्ल्ड कप में क्रॉस कंट्री रेस के दौरान एक खिलाड़ी का प्राइवेट पार्ट जम गया, जिसके बाद उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्वीडिश स्कीयर केल हाफवरसन ने 20 किलोमीटर की रेस में हिस्सा लिया था. अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि रेस के दौरान उनका पेनिस जम गया और फिर उन्हें कैंप में शरण लेनी पड़ी. फिनलैंड में तापमान -15 डिग्री से भी नीचे जा चुका है.

हाफवरसन ने कहा, मेरा पेनिस एकदम जम गया था. इसके बाद 10 मिनट तक हमने इसे गर्म किया. मुझे काफी दिक्कत हुई. यह बहुत ही भयानक हो गया. हाफवरसन को पहले भी इस तरह की शिकायत हो चुकी है. उन्होंने कहा, शुक्र है कि मेरे दो बच्चे हैं. वरना मैं जिस तरह के खेल में हूं, कुछ कहा नहीं जा सकता कि बच्चे करने लायक रहूं या नहीं. बता दें कि इस तरह की दिक्कत के बाद हाफवरसन रेस भी नहीं जीत पाए और पहले ही बाहर हो गए.

इस स्पर्धा में नॉर्वे के जैन थॉमस पहले नंबर पर हे. दूसरे नंपर पर चेक रिपब्लिक के माइकल नोवाक और तीसरे पर ओस्टबर्ग अमंस्डन रहे. बता दें कि क्रॉस कंट्री स्कीयर आम तौर पर स्किन टाइट रेसिंग सूट पहनकर खेल में हिस्सा लेते हैं. इसके नीचे एक पतला अंडरलेयर होता है. साल 2022 में बीजिंग में होने वाले विंटर ओलंपिक के दौरान फिनलैंड के रेमी लेंडहोम को भी फ्रोजेन पेनिस की दिक्कत हुई थी. इसके बाद उन्होंने हीट पैक का इस्तेमाल किया. रुका में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है. यह ऐसा इलाका है जहां बेहद ठंड होती है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल