फॉलो करें

होजाई के सिलीगुड़ी बस्ती में रास लीला आयोजन

238 Views

होजाई, प्रेरणा भारती, 30 नवम्बर, 2023 : विगत 22 वर्षों से होजाई स्थित सिलीगुड़ी बस्ती में रास उत्सव उद्यापन समिति द्वारा रास मेला का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया जाता है। करीब 6 महीना पूर्व से ही सैकड़ो की तादाद में लोग इस रास उत्सव के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना शुरू कर देते हैं और रासलीला को उन्नत करने हेतु कठिन परिश्रम करते हैं। गौरतलब है कि आज से करीब 22 वर्ष पूर्व गांव के लोगों ने अजीत सरकार (प्रभुजी) के देख-रेख में रास उत्सव के आयोजन का शुभारंभ किया था। इस वर्ष 2023 में 26 नवंबर से कई कार्यक्रमों के माध्यम से होजाई स्थित सिलीगुड़ी बस्ती में रास उत्सव पालन किया जा रहा है। विगत 26 नवंबर को रासलीला के सभी संस्थापको को सम्मानित करने हेतु पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना  सभा की गई। वहीं 27 नवंबर को पूर्वोत्तर के विभिन्न जिलों से पधारे साधुसंतों के साथ संत सम्मेलन किया गया साथ ही साथ ज्येष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया तथा उन्हें सम्मान स्वरूप वस्त्र प्रदान किया गया। इसके उपरांत 29 नवंबर को धमाल प्रतियोगिता की गई, जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से करीब 15 दलों ने हिस्सा लिया। वहीं 30 नवंबर को सर्वधर्म सम्मेलन किया गया जिसमें जिले के हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी वर्ण के लोग अपनी अपनी धर्म के ऊपर चर्चा की। आने वाले 1 दिसंबर को रास महोत्सव के दौरान समाज में गरीब श्रमिक, कृषक तथा निचले वर्ग के सभी को  सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 2 दिसंबर को शिक्षा मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इसके अलावा गुवाहाटी के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी जाएगा। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम की जाएगी और आने वाले 4 दिसंबर को होजाई के विधायक श्री रामकृष्ण घोष सहित अन्य विशिष्ट जनों की उपस्थिति में रास उत्सव का समापन होगा। उक्त रास उत्सव में हजार से अधिक झांकियां तैयार की गई है। इसके अलावा विज्ञान शहर, चिड़ियाघर, संग्रहालय तथा बच्चों के लिए चलते-चलते सीखो आदि को झांकी में प्रस्तुत किया गया है। रास महोत्सव में दूर-दूर से लोग  मेला देखने आते हैं और उत्सव का भरपूर आनंद लेते हैं।।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल