फॉलो करें

गुजरात: दूषित आयुर्वेदिक सिरप पीने से पांच लोगों की मौत, दो गंभीर

173 Views

खेड़ा. गुजरात के खेड़ा जिला में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है.  यहां पर मिथाइल अल्कोहल युक्त दूषित आयुर्वेदिक सिरप के संदिग्ध सेवन से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इन दोनों की हालत भी अत्यंत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम बिलोदरा नाडियाद जिला खेड़ा में एक दुकानदार ने काउंटर ने काउंटर से करीब 50 लोगों को कालमेघासव आसव अरिष्ट नाम से ब्रांडेड आयुर्वेदिक सिरप बेचा था. दो दिन के अंतराल में बेचे गए इस सिरप से लोगों की तबितय बिगडऩा शुरु हो गई. जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं दो की हालत को देखते हुए डाक्टरों की टीम उपचार में जुटी हुई है.पुलिस ने इस मामले में दुकानदार सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. ऐसा कहा जाता है कि मिथाइल अल्कोहल एक जहरीली पदार्थ है, अधिकारियों का कहना है कि शराब पीने के आदी लोग कभी कभी ऐसे औषधीय सिरप का दुरुपयोग करते हैं. पुलिस को जांच में यह पता चला कि पांच मौतें कालमेघासव के संदिग्ध सेवन से जुड़ी थीं. दुकान के मालिक किशन सोढ़ा ने कथित तौर पर स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले एक सप्ताह में लगभग 50 लोगों को सिरप की बोतलें बेची हैं. गढिय़ा ने कहा उसने 100 रुपये में खरीदा और 130 रुपये में बेच दिया. उन्होंने कहा कि किशन के पिता सांकलभाई और बिलोदरा के एक अन्य निवासी बलदेव सोढ़ा ने भी इस सिरप का सेवन किया था और दोनों वर्तमान में उपचाराधीन हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल