95 Views
सरकारी स्कूलों के बच्चों तथा तिनसुकिया वासियों को मिला अच्छा सौगात।
तिनसुकिया दुमदुमा प्रेरणा भारती 1 दिसंबर-असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को तिनसुकिया में उपस्थित हुये।जिसमे उनकी अगुवाई में तिनसुकिया में पहली बार असम सरकार की कैबिनेट बैठक संपन्न हुई।तिनसुकिया वासियों के लिए यह ऐतिहासिक छन था,जब तिनसुकिया के गेलापोखरी बाईपास रोड स्थित कन्वेंशन सेंटर असम सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित हुई।इस बैठक में असम सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री उपस्थित हुये।जिसमे मंत्री संजय किशान,अतुल बोरा,रनुज पेगु,जोगेन मोहन,पीयूष हजारिका,जयंत मल्लब बरुआ,रंजीत दास,बिमल बोरा,अजंतानेउग,परिमल शुक्ल बैद्य,चन्द्र मोहन पटवारी अशोक सिंघल सहित सभी मंत्री उपस्थित थे।2 बजे से 5 बजे तक चले कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।जिसमे तिनसुकिया जिले के लिये कई सौगात दिये जाने के साथ ही तिनसुकिया विधानसभा क्षेत्र हेतु सौगातों की बौछार मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने की।कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकार सम्मेलन को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में लिये गये फैसले को साझा किया।तिनसुकिया कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये।
जिसमे तिनसुकिया विधानसभा क्षेत्र हेतु कई सौगात देते हुये उन्होंने बताया की तिनसुकिया थाना चाराली पर मल्टीलेवल कार पार्किंग,बाईपास में आईएसबीटी का निर्माण करने,ट्रैक टर्मिनल का निर्माण,नौपोखरी पार्क के बिकाश हेतु 10 करोड़ रुपये,बरदौलय नगर पार्क के सौदर्यीकरण हेतु 2 करोड़ का अनुमोदन किये जाने के साथ ही तिनसुकिया जिला क्रीड़ा संस्था के खेल मैदान के विकाश और सौन्दर्यकरण किये जाने हेतु 50 करोड़ का अनुमोदन कैबिनेट बैठक के दौरान किया गया है।इसके अलावे नौपोखरी ब्रिज को बढ़ाकर सौदर्यकरण करने के साथ ही तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज जाने के लिए फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण किये जाने की फैसला लिया गया है।ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न हो सके।तिनसुकिया में असम सरकार की पहली केबिनेट बैठक में उन्होंने तिनसुकिया जिला के लिए सौगात की बौछार करते हुए दुमदुमा टाउन में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण,12 करोड़ की लागत इनडोर स्टेडियम,दूमदूमा कॉलेज हेतु इनडोर स्टेडियम का निर्माण,दूमदूमा नदी के ऊपर आरसीसी ब्रिज का निर्माण करने सहित कई विकाशपूर्ण फैसले लिए गये।वही मार्घेरिटा से चांगलांग गेट तक सड़क का निर्माण करने,बुहीदीहिग नदी के ऊपर ब्रिज का निर्माण करने के अलावे डिगबोई में स्विमिंग पुल के साथ सुंदर इनडोर स्टेडिय का निर्माण करने और डिगबोई से बोरबील तक सड़क का निर्माण किये जाने के साथ ही कई विकाशपूर्ण फैसले डिगबोई के लिए लिये गये।
वही सदिया चापाखोआ स्टेडियम का निर्माण किये जाने के साथ ही ही काकोपथार में भी स्टेडियम बनाये जाने,अमरपुर में बिजली व्यवस्था के लिए पचास करोड़ रुपए आवंटित किये जाने अलावे डॉ भुपेन हजारिका सेतु के समीप 6 से 7 करोड़ की लागत से डॉ भुपेन हजारिका की मूर्ती स्थापित कर सुंदर पार्क का निर्माण किये की बात मुख्यमंत्री ने की।माकुम टाउन में मास्टर प्लान के तहत नालों का निर्माण किये जाने की व्यवस्था करने की बात उन्होंने की। इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में 5% सीट कक्षा 5 से कक्षा 12 तक सरकारी माध्यम से पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आरक्षित किये जाने की बात मुख्यमंत्री ने की।वही सरकारी चतुर्थ श्रेणी से सेवानिवृत्त लोगों को भी राशन कार्ड उपलब्ध कराये जाने की बात उन्होंने की।वही चाबुआ निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए कई निर्णय लिए गए।
वही उन्होंने बताया कि चुकाफा पुरस्कार द सेंटिनल अखबार के पूर्व संपादक धीरेंदनाथ बेजबरुआ को प्रदान किया जाएगा।वही इस बैठक में पश्चात शाम 6 बजे से तिनसुकिया जिला क्रीड़ा संस्था के खेल मैदान कचुजान में पहुंचें और राज्य स्तरीय”मुख्यमंत्री चाय जनजाति और आदिवासी फुटबॉल टूर्नामेंट में शिरकत की।वही 2 दो दिसंबर की सुबह 09:20 माकुम स्थित तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेगे।




















