प्रे.सं.बड़खोला १ दिसंबर: बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अखिल भारतीय नेत्र बिशेषज्ञ समिति द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर एवं जागरूकता सभा का आयोजन किया गया।अखिल भारतीय सामुदायिक नेत्र रोग बिशेषज्ञ समिति की पहल पर दृष्टि रथयात्रा के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में नेत्र रोगों पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ये रथयात्रा छत्तीसगढ़ के राजधानी शहर रायपुर से प्रारंभ होकर देश के प्रत्येक राज्यों का परिक्रमा कर रहा है। इस सिलसिले में आज काछाड़ जिले के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी पहुंच कर विद्यार्थियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बिवेकानन्द देबपुरकायस्थ ने एक जागरूकता सभा का आयोजन किया। उक्त सभा के मुख्य अतिथि कलकत्ता के विशिष्ट नेत्र बिशेषज्ञ डॉ स्वपन सामंत तथा विशेष अतिथि डॉ कनकदीप शर्मा, डॉ इंन्द्रोपाध्या बन्दोपाध्याय ने प्रदीप प्रज्वलन कर सभा का शुभारंभ किया। डॉ स्वपन सामंत इस दृष्टि रथयात्रा के संचालक हैं। विद्यालय की ओर से डा.सामंत एवं विशेष अतिथिओं को अंगवस्त्र तथा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त सभा में डा.सामंत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नेत्रों को स्वस्थ रखने, उपयुक्त समय पर नेत्र परीक्षण करने तथा नेत्रों का विभिन्न समस्याओं पर अपना विचार प्रस्तुत किया। साथ ही डा.सामंत का बक्तब्य में समझाए गए विषयों पर विद्यार्थियों को तात्कालिक बक्तब्य प्रस्तुत करने का प्रतियोगिता भी करवाया गया। जिसमें रिद्धि दास प्रथम, रुस्नारा खातुन द्वितीय, समीक्षा देब ,सौरभ ग्वाला, नीलेश चक्रवर्ती तृतीय, संजिपन सिंह, अर्पिता वैद्यकार चौथा तथा राजबीर देब ,प्रियांबिका बर्मन एवं बिशाल सिंह, संजम देब ने पांचवा स्थान आधिकार किया, इन विद्यार्थियों को डॉ.सामंत, तथा अन्य अतिथियों ने मैडल पहना कर सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यक्ष बिवेकानन्द देबपुरकायस्थ ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया तथा डॉ स्वपन सामंत का विशेष आभार व्यक्त किया। अंत में विद्यार्थियों एवं उपस्थित द्वारा शांति मंत्र पाठ के जरिए सभा का समापन किया गया ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 2, 2023
- 7:49 am
- No Comments
सरस्वती शिशु निकेतन डलू में नेत्र परीक्षण शिविर एवं जागरूकता सभा आयोजित
Share this post: