फॉलो करें

US: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का 100 साल की आयु में निधन

173 Views

न्यूयार्क। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर का निधन हो गया. वह 100 साल के थे. उन्होंने कनेक्टिकट स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. किसिंजर अपने आखिरी वक्त तक एक्टिव रहे और उन्होंने व्हाइट हाउस की कई बैठकों में भाग लिया साथ ही अपनी लीडरशिप स्टाइल पर एक किताब का भी प्रकाशन किया. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में सीनेट कमिटी में उत्तर कोरिया की परमाणु हमले की धमकी पर भी अपनी राय दी थी. इसी साल वह चीन के दौरे पर बीजिंग पहुंचे थे. जहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी.

किसिंजर ने इसी साल 27 मई को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और गेराल्ड फोर्ड के कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ-साथ विदेश मंत्री के रूप में भी काम किया. वह आधुनिक अमेरिकी इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण लोगों की सूची शामिल हैं. किसिंजर ने वियतनाम युद्ध को समाप्त करने और अमेरिकी सेना की वापसी में अहम भूमिका निभाई.

हेनरी किसिंजर का जन्म जर्मनी में हुआ था. 1923 को पैदा हुए किसिंजर का परिवार साल 1938 में अमेरिका जाकर बस गया. साल 1943 में किसिंजर को अमेरिका की नागरिकता मिल गई. किसिंजर तीन साल तक अमेरिकी सेना में भी रहे. उन्होंने काउंटर इंटेलिजेंस कोर के लिए भी अपनी सेवाएं दीं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल