68 Views
कोकराझार, 3 दिसम्बर। कोकराझार जिले के फकीराग्राम हाई सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान मे फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के सोजाने से बिकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया सबसे पहले फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के चैयरमेन सुरेन्द्र कुमार शर्मा मे फीता काट कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया इसके बाद फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड के चेयरमैन सुरेन्द्र शर्मा के अध्ययता मे इस सभा का आयोजन किया गया इस सभा मे अतिथि के रूप मे एग्जीक्यूटिव ऑफिसर फकीराग्राम मुंसिपल बोर्ड एव दोतमा सर्किल के अधिकारी अश्मिता रेखा बोरा, टाउन & काउंटरी प्लेनिग के डिप्टी डायरेक्ट बेरेन सोरगोयारी, नोडल अधिकारी टी. के बासुमतरी, बिपिएफ के महिला विंस के अध्यक्ष प्रना चक्रबती उपस्थित थे। इस सभा मे फकीराग्राम शहर के काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे। इस सभा मे सरकार की बिभिन्न योजनायो के बारे मे लोगो को जानकारी यहां उपस्थित अतिथियों नें दिया।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार