207 Views
माँ राणि सति दादी की भव्य मंदिर का अलौकिक श्रंगार फुलों एवं बिजली से करने के बाद धर्मपरायण ललीता गोपाल शरण अग्रवाल ने अपनी बिटिया शीखा की शादी से पहले माँ राणि सति दादी की सुख शांति निर्विघ्नं एवं धूमधाम से शादी की सफलता के लिए 51 महिलाओं द्वारा मंगलपाठ आयोजित किया। आमंत्रित महिलाओं को तीलक लगाकर सुहाग पिटारी एवं उपहार देकर सम्मानित किया। सभी महिलाओं ने मंगलपाठ के बाद भजन कीर्तन एवं गीत गाकर अग्रवाल दंपति को शादी के लिए शुभकामनाएं दी। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। सभी महिलाओं को जलपान कराया गया तथा करबद्ध आभार व्यक्त किया गया। शिलचर शहर में पांच दशकों से माँ राणि सति दादी के भजन कीर्तन मंगलपाठ आयोजित किया जा रहा था लेकिन धर्मपरायण सीता देवी रतनलाल जालान द्वारा भूमि दान करने के बाद श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट बनाकर आलीशान एवं सभी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ मंदिरों की श्रंखला में माँ राणि सति दादी का मंदिर बनाया।