80 Views
कछार (असम), 04 दिसंबर : सिलचर में पुलिस ने अपहृत तीन लोगों को छुड़ाया। पुलिस ने आज बताया कि तीनों लोगों को आइनाचरा शिलकुवेरी से अगवा किया गया था। तीनों को कछार-डिमा हसाउ सीमा पर घने जंगलों से बचाया गया। उल्लेखनीय है कि बदमाशों ने शनिवार को जेसीबी, डंपर के तीन चालकों का अपहरण कर लिया था। अपहृतों में राजू तांती, अमित ओरांग और बिश्व धरक शामिल थे। अपहरणकर्ताओं को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।