151 Views
शोणितपुर (असम), 04 दिसंबर । जिले के बिहाली के बरगांग स्थित मां ईंट भाट्ठा पर गड्ढे में गिरने एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि बिहाली के बरगांग के सुकानसूंती गांव के मजदूर सुकुमार बर्मन का 7 वर्षीय बच्चा ईंट भट्ठे पर काम करने वाली अपनी मां के साथ गया था। बच्चा खेलते-खेलते ईंटा भट्ठा परिसर में स्थित गड्ढे में गिर गया। जबतक बच्चे को गड्ढे से निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत को लेकर पूरे इलाके में उत्तेजक माहौल उत्पन्न हो गया।