गुवाहाटी, 08 मार्च (हि.स.)। असम विधानसभा की 126 सीटों में से 12 जिलों के 47 सीटों पर पहले चरण के तहत 27 मार्च को मतदान होने जा रहा है। पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 09 मार्च निर्धारित है। इस कड़ी में अंतिम तिथि के एक दिन पहले कुल 114 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों में छह महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार की शाम 08 बजे तक के आंकड़ें जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास, असम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा, असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिन ज्योति गोगोई, राइजर दल के प्रमुख अखिल गोगोई समेत अन्य कई हाई प्रोफाइल नेताओं ने नामांकन दाखिल किया।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल माजुली विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री की सीट पर भी पहले चरण में मतदान होगा।