फॉलो करें

भ्रष्टाचार के आरोपी आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार ने किया आत्मसमर्पण, भेजे गए जेल

81 Views

अनिल मिश्र/पटना 5 दिसंबर:  भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में पिछले सात माह से फरार चल रहे गया के तत्कालीन वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार को सर्वोच्च न्यायालय से भी राहत नहीं मिल पाई। जिसके कारण आखिरकार आज मंगलवार को देर शाम पटना सिविल कोर्ट में आत्म समर्पण करना पड़ा। आत्म समर्पण के बाद 14दिनों के न्यायिक हिरासत में पटना स्थित आदर्श केन्द्रीय कारा बेउर भेज दिया गया है।   बिहार कैडर के 2011बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार को सर्वोच्च न्यायालय ने दो सप्ताह के अंदर न्यायालय में आत्म समर्पण करने का आदेश दिया था।  उच्चतम न्यायालय के आदेश का अंतिम तारीख 6दिसम्बर को समाप्त होने वाली थी। न्यायालय के आदेश के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले आदित्य कुमार ने आत्म समर्पण कर दिए। आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार पर अपने ऊपर दायर शिकायतस खत्म कराने और बेहतर पोस्टिंग के लिए अपने जालसाज एवं शातिर दोस्त अभिषेक कुमार से बिहार के पुलिस प्रमुख रहे एस के सिंघल को फोन करवाने का आरोप लगाए गए थे। आदित्य कुमार पर शराब माफिया से सांठ-गांठ कर अवैध कमाई करने का भी आरोप है।  बिहार के तत्कालीन पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल को आईपीएस आदित्य कुमार के जालसाज एवं शातिर दोस्त अभिषेक कुमार ने अपने आप को बिहार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बताकर आदित्य कुमार को लाभ पहुंचाने के लिए कई बार फोन किया था। हलांकि पुलिस महानिदेशक को बार बार फोन आने के बाद भी इस जालसाज अपराधी के बारे में पत्ता नहीं चल पाया था। इस  फोन करने वाले शातिर जालसाज के बारे में सिंघल को पत्ता भी नहीं चला और उसके प्रभाव में आने भी लग गए थे। साथ हीं पुलिस महानिदेशक मुख्य न्यायाधीश समझकर सर भी संबोधन किया करते थे। इसके बाद अभिषेक व्हाटसएप के जरिए बड़े-बड़े लोगों को चूना लगाने लगा। हालंकि कुछ दिन बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। मगर ये आईपीएस अधिकारी अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय का चक्कर लगाते रहे। इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट भी मांगी और साथ हीं आईपीएस आदित्य कुमार को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था। उसके बाद मजबूर होकर आदित्य कुमार को आज न्यायालय में समर्पण करना पड़ा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल