कोकराझार, 7 दिसम्बर। कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत कराईटारी भिसीडीसी के अंतर्गत सांदलाटारी मे आज बिकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकर्म का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम का आयोजन कराईटारी भिसीडीसी चेयरमैन मोनोवार हुसैन के अध्ययता मे आयोजित हुई इस कार्यक्रम मे पीएमवाई, मनरेगा, कृषि, आउस्मान कार्ड, अरुणोदय, यूजला योजना आदि योजना को लेकर चर्चा किया गया साथ ही यह योजना मिलने वाले हिताअधिकारीयों से लाभ को लेकर उनका वक्तव्य लिया गया। यहां कभी संख्या मे कराईटारी भिसीडीसी के लोग उपस्थित थे। यहां दोतमा ब्लॉक के असिस्टेंट इंजीनियर अर्चना रोगमय, कराइटरी के सीएचओ परिमल चंद्र राय, जीएस दोतमा ब्लॉक टिकाराम नर्ज़री, एईए पोचगढ़ अर्जुन ब्राम्हो, सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। इन सभी अतिथियों को असामिया गमछा से स्वागत किया गया वही यहां उपस्थित जनतायो का चिकित्सक दल नें जांच किया।





















