राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के हरिद्वार साहित्योत्सव 2023 में असम की प्रदेश सचिव मधु पारख को “शब्दाक्षर सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र एवं तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष केवल कोठारी के कर-कमलों से प्रदत्त हुआ। मंच पर मधु पारख को सम्मानित करने वालों में से प्रमुख संस्था पदाधिकारियों में से उपस्थित थे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा, तेलंगाना की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति नारायण, दिल्ली की साहित्य मंत्री डॉ.स्मृति कुलश्रेष्ठ एवं अहमदाबाद गुजरात की जिला अध्यक्ष कुसुम अग्नि। हरिद्वार से सम्मानित होकर आने के पश्चात सिलचर स्थित मधु पारख के घर में बधाई देने वाले साहित्यकारों का तांता लगा हुआ है। संज्ञानित हो की मधु पारक असम क्षेत्र में शब्दाक्षर के आयोजन करवाने में अहम भूमिका निभाती रही हैं। अभी कुछ माह पूर्व ही कवयित्री मधु पारख ने शिलचर में राजभाषा सम्मेलन का आयोजन करके शब्दाक्षर के बैनर को असम के मंच से संपूर्ण भारत में पहुँचाया था।





















