फॉलो करें

दुमदुमा में चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत।चोर चुस्त – पुलिस सुस्त।

74 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 10 दिसम्बर :–  दुमदुमा नगर में इन दिनों चोरी, लुटपाट की घटनाओं में वृद्धि हो रही है जबकि पुलिस मुख दर्शक बनी हुई है और चोरों को पकड़ने में नाकामयाब हो रही है । कल बीती रात  चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर करीबन पचास हजार रूपए का सामान लेकर भाग गए । मिली जानकारी के अनुसार कल रात दुमदुमा के डेली बाजार में अमन ट्रेडिंग कंपनी नामक एक दुकान के गोदाम को तोड़ कर उसमें रखे मीठा तेल  ,रीफाईन तेल के कार्टून तथा लहसुन की बोरियाँ सहित कई अन्य सामग्रियों पर चोरों ने हाथ साफ किया। इन दिनों डेली बाजार में चोरी की घटनाएं आए दिन होने से  व्यापारियों के बीच चिंता का विषय बना हुआ है । चार दिन पहले दुमदुमा  डेली बाजार के किशनलाल प्रहलाद राय अग्रवाल के गोदाम में रखे सामान लेकर चोर फरार हो गया । वहीं गत 8 दिसम्बर की रात को दुमदुमा दैनिक बाजार के  मजुमदार स्टोर में चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की थी। मालिक द्वारा सीसीटीवी कैमरे में ताला तोड़ने की घटना देखने के बाद दुकान पहुंचने पर दोनों चोर वहां से भाग खड़े हुए। इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ जाने से व्यापारियों की रात की नींद उड़ी हुई है वही पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है । पुलिस तो सिर्फ जहां तहां नाका लगाकर गाड़ी और बाईक वालों से जुर्माना वसूलने में लगी हुई है किंतु चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने में नाकामियों पर कई व्यापारियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस सुस्त और चोर चुस्त वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल