फॉलो करें

नवोदय विद्यालय धुबड़ी में भारतीय भाषा दिवस का आयोजन

211 Views

धुबड़ी जिले में अवस्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में तमिल भाषा के महान कवि सुब्रह्मण्यम भारती के जन्मदिवस 11 दिसम्बर को ‘भारतीय भाषा दिवस’ का आयोजन किया गया।  विद्यालय के प्राचार्य श्री बी आर शर्मा ने सुब्रमण्यम भारती की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सुब्रमण्यम भारती एक कवि होने के साथ-साथ स्वतंत्रता-संग्राम  सेनानी, समाज सुधारक, पत्रकार और उत्तर भारत एवं दक्षिण भारत के मध्य सेतु के समान थे। उन्होंने आगे कहा कि सुब्रह्मण्यम भारती को कई भाषाओं की जानकारी थी। तमिल के अलावा संस्कृत, अंग्रेजी और हिंदी भाषा पर भी उनकी अच्छी पकड़ थी। उन्होंने कहा कि हमें सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करना चाहिए।

कार्यक्रम में 11वीं कक्षा के छात्र मुशर्रफ हुसैन ने भाषण, छठवीं कक्षा के छात्र बिम्बजित ने लोकगीत और 11वीं कक्षा की छात्रा निहारिका ने मणिपुरी भाषा के बारे संवाद-गतिविधि की  प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ जीतेन्द्र प्रताप ने बताया कि भारतीय भाषा उत्सव के 75 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विविध भारतीय भाषाओं में संवाद, कविता लेखन, कविता पाठ, निबन्ध लेखन, लोकगीत गायन आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन के माध्यम से बच्चों को भारतीय भाषाओं की समृद्ध विरासत से परिचित कराया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल