59 Views
कोकराझार, 12 दिसम्बर। कोकराझार आरएनबी चिकित्सालय मे उतब्द प्रस्तिति, सड़क हादसे मे घायल छात्र की चिकित्सक की लापरवाही के कारण मौत होने का आरोप बिद्याथियो नें लगाया है। बीती रात कोकराझार शहर के जेडी रोड मे सड़क हादसे मे बोडोलैंड बिश्वाबिद्यालय के छात्र रामी कश्यव बासुमतारी गंभीर रूप से घायल अवस्था मे कोकराझार आरएनबी चिकित्सालय मे लाया गया यहां इलाज के दौरान बोडोलैंड बिश्वाबिद्यालय के छात्र रामी कश्यव बासुमतारी की मौत हो गया। वही बोडोलैंड बिश्वाबिद्यालय के छात्रों नें आरोप लगाया है की डॉक्टर की लापरवाही ओर सटीक इलाज नहीं होने के कारण छात्र की मौत हुवा है। मिरीत छात्र के परिवारवालों ओर बोडोलैंड बिश्वाबिद्यालय के छात्र – छात्राओं नें कहा है की जो चिकित्सक रामी कश्यव बासुमतारी का इलाज कर रहा था इस चिकित्सक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वही कोकराझार के आरएनबी चिकित्सालय डॉक्टर रामातुला आमीन के लापरवाही के कारण छात्र की मौत का आरोप लगाया गया है। वही दूसरी ओर घटना के तुरंत बाद ही कोकराझार आरएनबी चिकित्सालय मे पुलिस ओर जिला प्रसासन के अधिकारी पहुंच गए वही जिला प्रसासन छात्र की मौत को लेकर न्यायिक जांच की घोषणा किया है। वही कोकराझार के बिधायक लोरेंस इस्लारी भी चिकित्सालय मे पहुचे है ओर कहाँ की इस घटना की सूचना मिलते ही हम यहां आये है ओर बोडोलैंड बिश्वाबिद्यालय के छात्र छात्रायो नें जो जो आरोप लगाया है इसका जांच होगा मै जिला प्रसासन के अधिकारियो से बात किया हूँ उन्होंने कहा है की इसका मजेस्ट्रेड जांच होगा ओर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दिया जायेगा।