फॉलो करें

ट्रक से 30 मवेशी बरामद, दो गिरफ्तार

70 Views

गुवाहाटी, 13 दिसंबर । जोराबाट पुलिस की एक टीम ने तलाशी अभियान चलाकर 30 मवेशियों से लदे एक ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने श बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आउट पोस्ट इलाके के जोराबाट के लिंक रोड पर चलाए गए अभियान के दौरान एक ट्रक (एएस-01क्यूसी-6216) को जब्त किया गया। जब्त किए वाहन में अवैध तरीके से 30 मशियों को सिलापथार से मेघालय होते हुए बांग्लादेश के पशु बाजार तक तस्करी की जा रही थी।

इस मामले में ट्रक के चालक मफिजूल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक कार (एएस-02जेड-9331) समेत पशु तस्कर अलामिन हक को गिरफ्तार किया। बरामद की गई सभी पशुओं को बड़े ही क्रूर तरीके से लाया जा रहा था। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू है, इसके बावजूद पशुओं की तस्करी जारी है। पुलिस इस संबंध में पशु तस्करी अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल