श्री नृसिंह अखाड़ा में नृसिंह विग्रह परिचालना समिति द्वारा राजस्थान भिलवाङा से आये कथावाचक पंडित देवकिसन शास्त्री द्वारा नरसिंह पुराण कथा का तीन दिन आयोजन किया गया.अंतिम दिन भगवान नृसिंह अवतार नाटिका द्वारा प्रस्तुत किया गया.भक्तगण रोमांचक दृश्य देखकर भाव विभोर हो गये. पंडित देवकिसन शास्त्री ने शिलचर वाशियों आयोजकों तथा ज्ञात अज्ञात सहयोग सेवा करने वाले भक्तों का आभार व्यक्त किया. समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बहुत ही सुव्यवस्था की.अग्रवाल सेवा समिति ने तीन दिन चाय एवं जलपान सेवा की. कथावाचक के साथ आयी भजन मंडली ने भजन गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया.
श्री नृसिंह कथा समापन के बाद आरती की गई तथा भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया. स्थानीय कलाकारों ने अदभुत कला से दर्शकों को रोमांचित किया.तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिलचर के संपूर्ण समाज ने श्रद्धा भक्ति से हिस्सा लिया.