कांकेर. छत्तीसगढ़ के काकंर में आज नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. दो दिन में यह दूसरा हमला है जब एक जवान शहीद हो गया. उक्त घटना परतापुर थाना क्षेत्र में हुई है, इसके बाद से सर्चिंग आपरेशन तेज कर दिया गया है.
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार महला से बीएसएफ व जिला पुलिस बल की टीम संयुक्त रूप से गश्त पर निकली. टीम जब सदाकटोला गांव के आगे बढ़ रही थी, इस दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया. जिसकी चपेट में आकर बीएसएफ का जवान अखिलेश राय उम्र 45 वर्ष घायल हो गए. घायल को कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद पंखाजूर सिविल अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही जवान अखिलेश राय की मौत हो गई. शहीद जवान अखिलेश राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे. गौरतलब है कि एक दिन पहले भी राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों की एक टीम पर हमला कर आईईडी विस्फोट किया था. इसमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सीएएफ का एक जवान शहीद हो गया था और एक अन्य जवान घायल हुआ था.