8 मार्च सोमवार बराक चा-जनगोष्ठी संगठन समन्वय समिति का एक बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में कछाड़,करिमगंज व हैलाकान्दी जिले के वरिष्ठ चाय जनगोष्ठी नेता एवं युवा वर्ग उपस्थित होकर अपने अपने मत व्यक्त किए।, सामूहिक रूप से सभा में आगामी विधानसभा चुनाव में बराक घाटी के 15 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित तालिका के बारे में विचार-विमर्श किया गया। सभा में चाय जनगोष्ठी बहुल चुनाव क्षेत्रों में चाय जनगोष्ठी के उम्मीदवारों को वंचित करके भारतीय जनता पार्टी द्वारा अन्य जनगोष्ठी को उम्मीदवार बनाने पर खेद और क्षोभ प्रकट करते हुए दल के नेतृत्व के लिए धिक्कार प्रस्ताव लिए गये।अब अपने क्षेत्रों में चाय जनगोष्ठी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में रहेंगे कि नहीं इसमें प्रश्न चिन्ह लग गया है।
बराक चा-जनगोष्ठी संगठन समन्वय समिति के मुख्य संयोजक सनातन मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा समाचार प्रेषित किया
ज्ञातव्य है कि बराक चाय जनगोष्ठी संगठन समन्वय समिति हर चुनाव में रणनीति बनाती है इसलिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.