(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
गाजियाबाद(यूपी)।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन मानव उत्थान समिति द्वारा डासना गाजियाबाद स्थित जिला कारागार में रहने वाली महिलाओं के साथ मनाया। इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने जेल अधीक्षक आलोक सिंह एवं जेलर आनंद कुमार शुक्ल जी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जन मानव उत्थान समिति ने कारागार मे निरुद्ध 51 महिला बंदियो को मेडिकल किट भी उन्हे उपलब्ध कराई गई।
समारोह के इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहाँ कि हमारी संस्था एक साथ सम्पूर्ण भारत में इस दिन अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को मना रही है। जन मानव उत्थान समिति का प्रयास होगा कि देश कि महिला सकक्त व स्वलबी बने।
कार्यक्रम में जन मानव उत्थान समिति की जिला प्रभारी डॉ0 नीतू चौधरी ,गाजियाबाद जिलाध्यक्ष एवं शिक्षाविद् और समाज सेविका हेमलता शिशौदिया , गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष डॉ0 आशा शर्मा प्रधानाचार्या सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल, संरक्षक एसपी सिंह, संस्था सदस्य अर्पित शर्मा की उपस्थिति में महिला बैरक में रहने वाली 51महिलाओं को मेडिकल किट व 15 बच्चों को चिप्स व बिस्किट व जरूरत का सामान के साथ साथ 200 महिलाओ को सैनेट्री पैड वितरित किए गए ।
इस अवसर पर महिला कैदियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने नृत्य, नाटक,भाषण,कविता ,गीत आदि विषयों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मनमोहक प्रस्तुति कार्यक्रम करने वाली 31 महिलाओ को प्रशस्ति- पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम को कराने पर जेल अधीक्षक श्री अलोक सिंह व श्री आनंद कुमार शुक्ल जी ने संस्था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्था कि पूरी टीम को बधाई दी। इस दौरान हेमलता सिसोदिया जिलाध्यक्ष जन मानव उत्थान समिति ने समारोह मे उपस्थित सबका आभार व्यक्त किया।