97 Views
सांस्कृतिक महासंग्राम का अंतिम प्रतियोगिता कार्यक्रम बंग भवन में सुबह 9 बजे से शाम तक आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के चैयरमेन तथा शिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा भी उपस्थित थे। जिसका समापन डोन बास्को विद्यालय के छात्रों के संगीत के साथ हुआ उन्हें विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने प्रशंसा करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम में असम विश्व विद्यालय के उपाचार्य राजीव मोहन पंत के साथ विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने वरिष्ठ साहित्यकारों एवं कलाकारों को शाल ओढाकर तथा मोमेंटम देकर सम्मानित किया। विशेष रूप से सुप्रसिद्ध कलाकार सुनीता भूंया को सम्मानित किया। भाजपा के अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मिडिया को भी आमंत्रित किया गया। बङी संख्या में छोटे छोटे कलाकारों के साथ उनके अभिभावक आमंत्रित अतिथियों ने भी हिस्सा लिया।