फॉलो करें

गुरछली, — मदन सुमित्रा सिंघल

51 Views

गुरछली को घर वाले घर के ही काम में लगा दिया वो अनचाही संतान थी सातवें महीने में पधारने के कारण कमजोर थी तो गुरछली नाम भी रख दिया ईश्वर ने उसे एक कम देने में कंजुसी करदी इसलिए सपने सोच लिया कि इसकी शादी तो होनी नहीं है इसलिए घर आंगन बुहारना सारे गाँव से गाय भैंस वाले घरों से छाछ लाकर घर का झाकरा भरना। कुंए एवं जोहङ से दिनभर छोटे से मंगलिये ( छोटे घङे) में पानी ढोना था। दिन में पीढा खाट दरी एवं झोला बनाने के साथ साथ दादी चांदकोरी के साथ बङी पापङ बनाना सीख गयी। सभी बहन भाईयों की शादी में बिना हुहुजत काम करती गीत एवं नृत्य करती। उसकी समर्पण भावना के कारण कोई भी उसे कांणी अथवा गुरछली अब नहीं कहते थे क्योंकि महात्मा जी ने उसका नाम प्रियदर्शनी रख दिया था। प्रियदर्शनी 15 साल की हो गई तो डोकरी दादी के साथ बढिया खाना बनाने के साथ सब प्रबंध देखने लगी। अधिकतर बच्चे उसे भुवा ही कहते थे एक दिन सांवरमल आये तो सारे गाँव वाले लोग खुश थे कारण वो जींदगी भर रिश्ते करवाते थे लेकिन कोई एक पैसा भी नही लेते ना ही आज तक कोई शिकायत मिली। सांवरमल जी प्रियदर्शनी को दिखाने के लिए एक धनाड्य पढे लिखे युवक के साथ जीप लेकर आये। दो तीन ओर भी साथ में थे। गुरछली को नैत्र चिकित्सक ने जांच करने के बाद कहा कि यदि कोई नेत्रदान करें तो यह आप लोगो की तरह देखने लगेगी। सारा खर्च यह युवक देने के साथ इससे शादी के तैयार है। सरपंच रामसिंह ने कहा कि सांवरमल जी जब यह युवक तैयार है तो आज ही शादी क्यों नहीं?? कितनी हटीकटी एवं सुंदर तथा हर काम में दक्ष है। यह सही है कि यह बिल्कुल भी पढीलिखी नहीं है। युवक मान गया उसे दो बच्चों के लिए तत्काल माँ चाहिए थी। आज सुदर्शन युवक से प्रियदर्शनी की शादी संक्षिप्त एवं सादगी से संपन्न हुई।  एक साल बाद अपने बच्चे के साथ प्रियदर्शनी नयी आंख का प्रत्यारोपण करवाकर आयी तो गाँव में खुशी का माहौल था।

मदन सुमित्रा सिंघल
पत्रकार एवं साहित्यकार
शिलचर असम
मो 9435073653

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल