फॉलो करें

रतलाम मंडल में इंदौर-बरलई के बीच ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित, नर्मदा एक्सप्रेस 30 दिसम्बर तक उज्जैन तक चलेगी

143 Views

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत बरलई से मांगलियागांव के मध्य प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ ट्रेने प्रभावित होंगी.

आंशिक निरस्तीकरण

1- दिनांक 14 दिसम्बर, 2023 से 29 दिसंबर, 2023 तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा उज्जैन से इंदौर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

2- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से उज्जैन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

3- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा मक्सी से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी.

4- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस मक्सी स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा इंदौर से मक्सी के मध्य निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तित गाडिय़ाँ

1- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक डॉ अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर चलेगी.

2- दिनांक 14 दिसम्बर, 2023 से 29 दिसम्बर, 2023 तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा- डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी.

3- दिनांक 14 दिसम्बर, 2023 से 29 दिसम्बर, 2023 तक छिंदवाड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा- इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी.

4- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर चलेगी.

5- दिनांक 19 दिसम्बर, 2023 एवं 26 दिसम्बर, 2023 को मण्डपम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20974 मण्डपम- फिरोजपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- रतलाम होकर चलेगी.

6- दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 से 27 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन चलेगी.

7- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 29 दिसम्बर, 2023 तक पटना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी.

8- दिनांक 16 दिसम्बर, 2023 से 30 दिसम्बर, 2023 तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लक्ष्मीबाईनगर-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-उज्जैन होकर चलेगी.

9- दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 एवं  25 दिसम्बर, 2023 को पटना से चलने वाली गाड़ी संख्?या 19322 पटना-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी.

10- दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 से 29 दिसम्बर, 2023 तक चंडीगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया उज्जैन -फतेहाबाद चंद्रावतीगंज- लक्ष्मीबाईनगर होकर चलेगी.

11 – दिनांक 20 दिसम्बर 2023 एवं 27 दिसम्बर, 2023 को उधमपुर से चलने वाली गाड़ी संख्?या 22942 उधमपुर-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-रतलाम -फतेहाबाद चन्द्रवतीगंज-इंदौर होकर चलेगी.

12- दिनांक दिनांक 18 दिसम्बर 2023 एवं 25 दिसम्बर 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22941 इंदौर-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इंदौर – फतेहाबाद चन्द्रवतीगंज -रतलाम- नागदा होकर चलेगी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल