98 Views
इंफाल, 15 दिसंबर । मणिपुर पुलिस ने अगवा किए गए दो श्रमिकों को मुक्त करा लिया है। पुलिस ने आज बताया कि बुधवार की रात मणिपुर के तामेंगलांग जिले के झांगलोम से अज्ञात सशस्त्र बदमाशों द्वारा अगवा किए गए एपेक्स कंपनी के दो श्रमिकों को मणिपुर पुलिस द्वारा गहन तलाशी अभियान के बाद मुक्त करा लिया गया। पुलिस द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।