गुवाहाटी (असम), 15 दिसंबर : उल्फा-स्व द्वारा जोरहाट में किए गए ग्रेनेड हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि दो-चार ग्रेनेड फेंककर कोई देश को स्वाधीन नहीं बन सकता है। उन्होंने कहा कि अपनी भूमि पर बम फेंकना सही नहीं है। मुख्यमंत्री आज मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि यदि किसी की कोई व्यक्तिगत किसी के साथ लड़ाई है तो वह व्यक्तिगत स्तर पर होना चाहिए। इस तरह के हमले से राज्य के विकास की गति अवरुद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान उल्फा के वार्ता समर्थक गुट के साथ युद्ध विराम समझौता हस्ताक्षर करने को लेकर बातचीत चल रही है। भारतीय संविधान की षष्ठम अनुसूची को लेकर चर्चा चल रही है। भारत सरकार और असम सरकार कहां तक उनकी मांगों को मांग सकेगी, यह देखना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस युद्ध विराम समझौता के हो जाने के बाद उल्फा स्वाधीन गुट के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों के कई सवालों के उत्तर दिए।