फॉलो करें

कैंडल जलाकर सीकेएनकेएच फाउंडेशन के सदस्यों ने मनाया विजय दिवस

187 Views
हाइलाकांदी 17 दिसंबर: 16 दिसंबर 2023 को चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के सदस्यों ने कैंडल जलाकर मनाया विजय दिवस। फाउंडेशन के सदस्यों ने शाम के समय अपने अपने घर पर 1971 के युद्ध के भारत के बीर सपूतों को नमन करते हुए एक एक कैंडल जलाकर विजय दिवस पालन किया। एक बयान में फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रित्तेश तिवारी जी ने बताया की समस्त देशबासी 1971 में हुए युद्ध को चिर काल तक स्मरण करते रहेंगे और विजय दिवस की विजय गाथा अपने आने वाली पीढ़ी को सुनाते रहेंगे कि 16 दिसंबर 1971 को 90,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों का आत्मसमर्पण ओर बांग्लादेश के गठन पे भारत का योगदान।इस अवसर पर फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघव चन्द्र नाथ जी ने सभी को विजय दिवस की शुभकमनायें दी तथा सभी सदस्यों के द्वारा लिया गया यह सराहना मूलक कार्य की प्रशंसा किया।
इस अवसर पर बीरो के लिए कैंडल जलाया अदिति जनगड़े, सुषमा बंजारे, दीपांजलि कैरी, साक्षी कैरी तथा बाकी सदस्यों ने ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल