फॉलो करें

केन्द्रीय विद्यालय शिलचर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

393 Views

केन्द्रीय विद्यालय शिलचर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कोरोना महामारी की वजह से समस्त कार्यक्रम ऑनलाइन मोड पर करवाए गए | समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अमित बैद्य जी द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया । सर्वप्रथम प्राचार्य जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने समाज में महिलाओं की भूमिका पर विस्तार से बात की और कहा आज पहले की तुलना में महिला आत्मनिर्भर एवं सक्षम हैं एवं पुरुषों की तरह राजनीति, आर्थिक, सामाजिक सभी क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं । इस अवसर पर प्राचार्य अमित बैद्य जी ने विद्यालय की सभी महिला शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया | अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विशेष ऑनलाइन मॉर्निंग असेंबली के माध्यम से किया गया। कोविड-19 महामारी के कारण बदली परिस्थितियों के बावजूद इस दिवस के आयोजन को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह और उमंग में कोई कमी नहीं रही। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी के मन को मोह लिया | विद्यालय की महिला शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन प्रार्थना सभा में विशेष वार्ता दी गई जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्प्रद रही | उन्होंने असाधारण महिलाओं के जीवन से जुड़ी और उनके जीवन को प्रभावित करने वाली अनेक अनौपचारिक बातों को ऐसे बताया कि, सुनने वाले सारे श्रोता मंत्रमुग्ध होकर सुनते ही रह गए । इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी महिला कर्मचारियों के साथ पुरुष सहयोगियों ने भी हर्षोल्लास के साथ भाग लिया । कार्यक्रम एक सकारात्मक उदेश्य के साथ सम्पन्न हुआ जिसने सभा में मौजूद सभी लोगों को महिलाओं के सम्मान एवं उनके प्रति संवेदनशील बनने का सन्देश दिया ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का सफलतापूर्ण संयोजन श्रीमती नम्रता रानी , श्रीमती रश्मि विश्वास, जयदीप बर्मन एवं नरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया | मेरे विचार से इस तरह कार्यक्रमों का विद्यालय में आयोजन युवा छात्र जो देश के भावी नागरिक है – की सोच बदलने में सहायक होगा |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल