59 Views
पटकाई हीरोस ने कामाख्या टाइटन्स को हराया ।
दुमदुमा प्रेरणा भारती :— मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा शाखा ने मंच प्रीमियर लीग सीजन 1 के दो चरणों में से दुसरे चरण का आज निर्णायक क्रिकेट मैच दुमदुमा के राईडांग खेल मैदान में खेला गया । पहले चरण में गत 12 दिसम्बर को लीग मैच खेले गए थे और आज सुबह पहला सेमीफाइनल मैच सुबह 9 बजे कामाख्या टाइटन्स और बोगीबिल थंडरस और दुसरा सेमीफाइनल मैच सुबह 10:30 बजे पटकाई हीरोस और माजुली वारियर्स के बीच खेला गया था । जिसमें कामाख्या टाइटन्स और पटकाई हीरोस की टीमें फाइनल में पहुंचीं । दोपहर एक बजे से फाइनल मुकाबले में पटकाई हीरोस ने कामाख्या टाइटन्स को हराया। इस मैच में कृष्ण ग्वाला एवं अरूप तांती अंपायर के रूप में मौजूद रहे । फाइनल मैच में पटकाई टीम ने निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट खोकर 94 रन बनाया जिसमें पटकाई टीम के कप्तान विशाल शर्मा का 39 रन का योगदान रहा है वही कामाख्या टाइटंस 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 88 रन ही बना पाया।
फाइनल मैच के पूर्व दोनों सेमीफाइनल मैचो के बाद लगभग 11: 30 बजे से मारवाड़ी समाज की युवतियों एवं महिलाओं की दो टीमें रेड स्ट्राइकर्स और अनस्टॉपेबल्स के बीच एक रोमांचक मैच भी खेला गया। जिसमें अनस्टॉपेबल्स की टीम ने जीत हासिल की और पलक अग्रवाल वीमेन आफ द मैच खिताब हासिल की । क्रिकेट मैच समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मारवाड़ी पंचायती भवन के सभापति किशनलाल पारीक , मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी , समाज सेवी राज कुमार अग्रवाल ( मंगलम) , राज कुमार गाड़ोदिया , मुरलीधर केजरीवाल , अर्जुन अग्रवाल , रोशन मोदी ,हांहचरा गांव पंचायत के सचिव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस क्रिकेट खेल में मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के कप्तान विशाल शर्मा रहे ,वहीं मैन ऑफ द सीरीज रजत अग्रवाल रहे। विजेता टीम को पंद्रह हजार रूपए का चेक ,एक ट्राफी व मेडल दिया गया वहीं उपविजेता टीम को 7500 रुपए का चेक , ट्राफी और मेडल दिया गया । कार्यक्रम संचालक भवानी मंडानिया और संयोजक जेकी अग्रवाल ने सभी टीमों की सराहना की और सभी के सहयोग और सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद दिया । मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल और सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि पहली बार आयोजित इस क्रिकेट खेल को आयोजन करने में सभी का सहयोग मिला और भविष्य में भी इस प्रकार के खेल का आयोजन किया जाएगा ।