205 Views
पिछले काफी दिनों से समाज सेवा की एक ऐसी तस्वीर देख रही हूं की दोपहर का वक्त होते ही गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय के समीप एक गाड़ी आकर खड़ी होती हैं और लोगो की कतार लग जाती हैं, गाड़ी से लोग उतरते है और लोगो को भोजन परोसने लग जाते है। लोग बड़े प्रसन्न होकर भोजन ग्रहण करते है | यह सेवा कार्य गोहाटी लायन्स क्लब द्वारा की जाती है। दूर-दराज से इलाज कराने आए लोगो को साफ-सुथरा और अच्छा भोजन मिलने से उनका पेट तो भरता ही हैं, उनका खाना खाने का पैसा बच जाने से इलाज के खर्च पर थोडा ही सही पर मदद मिलती है। आज के समय पर गरीबों के इलाज के लिए सरकार ने जितने भी कदम उठाएं हैं, वह कही न कही अभी भी नकाफी हैं | हर गरीब को अच्छा और मुफ्त इलाज मिले इस दिशा मे सरकार को और कारगर कदम उठाना चाहिए | क्योंकि सरकारी अस्पतालों में सारी दवाइया नहीं मिलती मजबुरन लोगों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ती है। यह हालत तब है जब सरकारी अस्पतालों में अमृत फार्मेसी है, लेकिन सारी दवाइया अमृत फार्मेसी में उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग बाहर से दवा खरीदने पर मजबुर हो जाते है, जिसका असर गरीब के जेब पर पड़ता है। बीमारी के वजह से जब आदमी काम-काज नही कर पाता है तो महंगी इलाज उसके कमर तोड़ देते है, ऐसे में यह वर्ग समाज में पिछड़ने लगता हैं तब यह सोचते हैं कि सबका साथ सबका विकास कैसे होगा? लेकिन ऐसी दशा झेल रहे लोगो को जब इलाज के दौरान एक वक्त मुफ्त भोजन मिलता है तो लोग हृदय से आर्शीवाद देते है| समाज के जागरुक एवं संपन्न लोग आगे आए और ऐसी समाजिक कार्य को बढ़ावा दे|
पूर्णिमा चौहान
शिलचर